33 लाख के गहने पहनकर थार सुंदरी बनने पहुंची युवतियां
सिर से पैर तक गहनों से सजी, तैयार होने में लगे 4 घंटे
राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमाम युवक- युवतियां थार महोत्सव 2023 में पहुंची।
सिर से लेकर पैर तक यह गहनों से सजी थी। राजपूती ड्रेस में इन युवतियों ने 30 से 40 तोले सोने के गहने पहन रखे थे।
गहनों की कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई।
थार सुंदरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में हुए थार महोत्सव 2023 में शनिवार को युवतियां सज धज कर पहुंची।
इन्होंने थार सुंदरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इसी तरह थार श्री प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तमाम जिलों से सजे धजे युवक पहुंचे थे।
बेसब्री से था, थार महोत्सव का इंतजार
युवतियों का कहना है कि कुछ गहने मां के थे, कुछ रिश्तेदारों से लेकर पहने हैं।
युवतियां गले में आड़, पूंची, हाथ फूल, पायजेब जैसे अलग-अलग तरह की ज्वेलरी पहन कर आई।
यूवतियो ने कहा 1 साल से थार महोत्सव का इंतजार था।
Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/en/register-person?ref=P9L9FQKY