भीनमाल को जिला नहीं बनाने पर आक्रोश
सोमवार को स्वैच्छिक बंद करने का लिया निर्णय, विधायक के इस्तीफे की उठी मांग।
सांचौर को जिला बनाने की घोषणा के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने वारा श्याम मंदिर में बैठक आयोजित कर आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान लोगों ने विधायक से इस्तीफा देने एवं धरने पर बैठने की मांग की।
बैठक में जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को स्वैच्छिक भीनमाल बंद का निर्णय लिया गया।
सोमवार को स्वैच्छिक भीनमाल बंद का लिया निर्णय
पूर्व नपा उपाध्यक्ष सावलाराम देवासी ने कहा कि भीनमाल को जिला नहीं बनाने के कारण भीनमाल अब 70 साल पीछे चला गया है।
उन्होंने कहा कि अब हम सभी को आपस में नहीं उलझते हुए भीनमाल को जिला बनाने की मांग जयपुर तक पहुंचानी होगी।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी के कारण भीनमाल जिला बनने से वंचित रह गया और सांचौर बिना मांग के जिला बन गया।
हमारे जनप्रतिनिधियों ने कभी कोई कठोर मांग नहीं रखी अन्यथा आज यह नोबत नहीं आती।
पूर्व प्रधान धुखाराम पुरोहित ने कहा कि भीनमाल को अब तक ऐसा कोई नेता नहीं मिला है जो जिला बनाने की मांग आगे रख सके इसीलिए राजस्थान सरकार ने सांचौर को जिला बना दिया।
लेकिन आब हमें बड़े आंदोलन करने की जरूरत है जिसमें गांव से भी लोगों को सम्मिलित किया जाए।
रजनीकांत वैष्णव ने कहा कि विधायक की जिम्मेदारी बनती थी कि भीनमाल को जिला बनाने के लिए विधानसभा में मांग रखते।
विधायक के इस्तीफे की मांग उठी
बैठक के दौरान जैसे ही विधायक पूराराम चौधरी पहुंचे तो कुछ लोग उठ कर जा रहे थे ।
और कुछ लोग विधायक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिसके बाद विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि अगर भीनमाल जिला बन जाता है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ राजनीति घोषणा हुई है आगे कमर कसने के लिए मैं खुद आंदोलन पर उतरूंगा।